Question :

‘ बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) वक्ता
B) अधिवक्ता
C) प्रवक्ता
D) वाचाल

Answer : D

Description :


बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति को – वाचाल

भाषण आदि देने वाला – वक्ता

किसी पक्ष का समर्थन करने वाला – अधिवक्ता

अच्छी तरह समझाने वाला - प्रवक्ता


Related Questions - 1


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer

Related Questions - 2


‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 4


पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-


A) पति-पत्नी
B) युग्म
C) युगल
D) दम्पति

View Answer

Related Questions - 5


मन का दुर्भाव-


A) दृष्टिवैषम्य
B) भेदभाव
C) मनोमालिन्य
D) कलुषित

View Answer