Question :

‘ जीने की इच्छा ’-


A) जिज्ञासु
B) जिजीविषा
C) जिगीषु
D) पिपासु

Answer : B

Description :


जीने की इच्छा – जिजीविषा

पीने की इच्छा रखने वाला – पिपासु

उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो संविधान के प्रतिकूल हो।


A) सैद्धान्तिक
B) असंवैधानिक
C) अवैधानिक
D) वैधानिक

View Answer

Related Questions - 2


‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो बूढ़ा न हो।


A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओं-

 

“ मनमाना खर्च करने वाला। ”


A) अपव्ययी
B) अपव्यायी
C) अव्ययी
D) आपव्ययी

View Answer

Related Questions - 5


‘ वीर पुत्र को जन्म देने वाली ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) वीरांगना
B) पुत्रवती
C) वीरप्रसू
D) वीरबहूरी

View Answer