Question :

अनेकार्थक शब्द के रुप में ‘गुरु’ का कौन-सा अर्थ अनुपयुक्त है?


A) पचाने में कठिन
B) शिक्षक
C) भारी
D) एक नक्षत्र

Answer : D

Description :


अनेकार्थक शब्द के रुप में ‘गुरु’ का दिये गये शब्दों में ‘एक नक्षत्र’ अनुपयुक्त अर्थ है। गुरु या बृहस्पति एक ग्रह का भी नाम है, परन्तु वह नक्षत्र नहीं है। शेष पचाने में कठिन, शिक्षक एवं भारी अनेकार्थी शब्द ‘गुरु’ के अर्थ हैं।


Related Questions - 1


‘ अंक ’ शब्द के अनेकार्थी शब्द-समूह का चयन कीजिए।


A) अंग, गोदी, हिस्सा
B) गोद, संख्या, अध्याय
C) संख्या, भाग, टुकड़ा
D) अध्याय, समय, अवस्था

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘तिरछी नज़र’ तथा ‘आक्षेप’ है-


A) कटुत्ति
B) व्यंग्य
C) ताना
D) कटाक्ष

View Answer

Related Questions - 3


“ खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी ” में मरदानी शब्द का अर्थ है-


A) वीरांगना
B) पुरुषों जैसी
C) पुरुषत्ववान
D) लड़ाकू

View Answer

Related Questions - 4


आसक्ति का अर्थ है-


A) प्रेम
B) विरक्ति
C) गहरी चाह
D) घृणा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-सा शब्द अनेकार्थक है?


A) अभियान
B) आयु
C) अधिक
D) अर्थ

View Answer