Question :

आसक्ति का अर्थ है-


A) प्रेम
B) विरक्ति
C) गहरी चाह
D) घृणा

Answer : C

Description :


‘आसक्ति’ शब्द का अर्थ गहरी चाह है, जबकि शेष विकल्प के अर्थ – प्रेम का अर्थ – प्रीति/प्यार और विरक्ति का अर्थ – विरक्त होने का भाव, वैराग्य।


Related Questions - 1


अनेकार्थी शब्द ‘नाग’ का निम्नलिखित में से एक अर्थ है-


A) रथ
B) पारा
C) हाथी
D) मोक्ष

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

शबनम


A) शीत
B) ओस
C) पाला
D) कोहरा

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा शब्द ‘ खर ’ के लिए प्रयुक्त नहीं होता?


A) दुष्ट
B) गधा
C) तिनका
D) खरा

View Answer

Related Questions - 4


‘ पत्र ’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह सही है-


A) पन्ना, पंख, मोती
B) पानी, पत्र, सूर्य
C) पन्ना, सांप, पवित्र
D) पत्ता, चिट्ठी, पंख

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।

 

‘ कनक - धतुरा ’


A) प्रसाद
B) कसौटी
C) आभूषण
D) सोना

View Answer