Question :

“ अम्बर ” का अर्थ आकाश होता है। अम्बर का अन्य अर्थ ______________ होता है।


A) वस्त्र
B) सूर्य
C) मोक्ष
D) स्वर्ण

Answer : A

Description :


‘अम्बर’ का अर्थ आकाश होता है, इसके अन्य अर्थ – वस्त्र, कपास, एक इत्र, अभ्रक, एक नजर, मेघ। शेष विकल्प – आदित्य, भानु ‘सूर्य’ के अर्थ, मुक्ति, छुटकारा ‘मोक्ष’ के अर्थ और धातु, स्वर्ण ‘सोना’ के अर्थ है।


Related Questions - 1


‘ अलि ’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है


A) भंवरा, कोयल
B) भंवरा, आम्र
C) कोयल, शुक
D) कोयल, अज

View Answer

Related Questions - 2


प्रज्ञाचक्षु का अर्थ हैं-


A) विद्वान
B) तीव्र दृष्टि
C) अन्धा
D) बड़ी आँखें

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में एक अनेकार्थी है-


A) शेर
B) गोली
C) कुत्ता
D) हिमालय

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए हुए शब्द में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) पावक
B) अनिल
C) अनल
D) कृशानु

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) भागीरथी
B) सुरसरिता
C) जाह्रवी
D) कालिन्दी

View Answer