Question :

“ अम्बर ” का अर्थ आकाश होता है। अम्बर का अन्य अर्थ ______________ होता है।


A) वस्त्र
B) सूर्य
C) मोक्ष
D) स्वर्ण

Answer : A

Description :


‘अम्बर’ का अर्थ आकाश होता है, इसके अन्य अर्थ – वस्त्र, कपास, एक इत्र, अभ्रक, एक नजर, मेघ। शेष विकल्प – आदित्य, भानु ‘सूर्य’ के अर्थ, मुक्ति, छुटकारा ‘मोक्ष’ के अर्थ और धातु, स्वर्ण ‘सोना’ के अर्थ है।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रभंजन


A) अंजन
B) तोड़-फोड़
C) खण्ड-खण्ड
D) तेज वायु

View Answer

Related Questions - 2


‘ पत्र ’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह सही है-


A) पन्ना, पंख, मोती
B) पानी, पत्र, सूर्य
C) पन्ना, सांप, पवित्र
D) पत्ता, चिट्ठी, पंख

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विकल्पों में अनेकार्थक की दृष्टि से एक विकल्प अनुपयुक्त है, उसका चयन कीजिए।


A) खग = पक्षी, बाग, सूर्य
B) चक्र = पहिया, सेना का व्यूह, घेरा
C) चंपल = चंचल, पारा, जीभ
D) चपला = लक्ष्मी, बिजली, मद्य

View Answer

Related Questions - 4


‘कोटि’ का अर्थ श्रेणी होता है। कोटि का अन्य अर्थ _______________ होता है।


A) लगन
B) समूह
C) करोड़
D) बहुत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विकल्पों में से ‘मत्सर’ शब्द का अनेकार्थी रुप नहीं है-


A) क्रोध
B) राग
C) द्वेष
D) ईर्ष्या

View Answer