Question :

निर्देश : दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) लोचन
B) जलज
C) नयन
D) चक्षु

Answer : B

Description :


जलज भिन्न अर्थ वाला शब्द है, जिसका अर्थ ‘जल से उत्पन्न होने’ वाला। जबकि लोचन, नयन, चक्षु ‘आँख’ के पर्याय शब्द हैं।


Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) शारीरिक
B) दैहिक
C) मानसिक
D) आधि

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए हुए शब्द में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) पावक
B) अनिल
C) अनल
D) कृशानु

View Answer

Related Questions - 3


निम्न विकल्पों में से अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए।


A) नासिका
B) कान
C) अंग
D) नेत्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘तेल’ भी है-


A) प्रणय
B) प्रीति
C) स्नेह
D) अनुराग

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से “अपेक्षा” का अर्थ कौन-सा है?


A) उपेक्षा
B) अभिलाषा
C) अंधकार
D) स्निग्ध

View Answer