Question :

निर्देश : दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) लोचन
B) जलज
C) नयन
D) चक्षु

Answer : B

Description :


जलज भिन्न अर्थ वाला शब्द है, जिसका अर्थ ‘जल से उत्पन्न होने’ वाला। जबकि लोचन, नयन, चक्षु ‘आँख’ के पर्याय शब्द हैं।


Related Questions - 1


‘ शक्ति ’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह है-


A) शिवा, लक्ष्मी
B) शक्ति, दुर्गा
C) शिव, सांप
D) स्त्री, हनुमान

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं। एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए।


A) अंधेर
B) धाँधली
C) अशांति
D) अन्याय

View Answer

Related Questions - 3


अनेकार्थी शब्द ‘ अब्ज ’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए।


A) शंख
B) चन्द्रमा
C) मेघ
D) कपूर

View Answer

Related Questions - 4


मूढ़चेता शब्द का अर्थ है-


A) दूसरों को मूर्ख बनाना
B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
C) आलसी
D) मूर्ख

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘तिरछी नज़र’ तथा ‘आक्षेप’ है-


A) कटुत्ति
B) व्यंग्य
C) ताना
D) कटाक्ष

View Answer