Question :

“ खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी ” में मरदानी शब्द का अर्थ है-


A) वीरांगना
B) पुरुषों जैसी
C) पुरुषत्ववान
D) लड़ाकू

Answer : C

Description :


“खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी” में मरदानी शब्द का अर्थ- पुरुषत्तवान और वीरांगना का अर्थ वीरनारी है।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) भागीरथी
B) सुरसरिता
C) जाह्रवी
D) कालिन्दी

View Answer

Related Questions - 2


‘ माथा ठनकना ’ का अर्थ है-


A) उदास होना
B) नुकसान होना
C) सिरदर्द होना
D) शक हो जाना

View Answer

Related Questions - 3


द्रवहु सो दशरथ ‘ अजिर  बिहारी में रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?


A) बूढ़ा
B) अमर
C) आँगन
D) ज्वर रहित

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन से शब्द का अर्थ हिन्दी और अंग्रेजी में भिन्न होता है?


A) लूट
B) डूंगरी
C) ठग
D) अवतार

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं। एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए।


A) अंत
B) प्रवेश
C) छोर
D) सिरा

View Answer