Question :

‘सर्प’, ‘मेघ’, ‘हरिण’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?


A) सारंग
B) नारंग
C) शारंग
D) षडंग

Answer : A

Description :


सर्प, मेघ, हरिण सारंग शब्द के अनेकार्थी हैं। इसके अन्य अर्थ – कोयल, चातक, मोर, बाज़।

नारंग का अर्थ – नारंगी का पेड़ और फल।

षडंग का अर्थ – शिक्षा, व्याकरण, छंद, कल्प, निरुक्त और ज्योतिष ये छः वेदांग।


Related Questions - 1


‘ खग ’ का अर्थ नहीं है-


A) बाण
B) पक्षी
C) आकाश
D) तारा

View Answer

Related Questions - 2


“ अम्बर ” का अर्थ आकाश होता है। अम्बर का अन्य अर्थ ______________ होता है।


A) वस्त्र
B) सूर्य
C) मोक्ष
D) स्वर्ण

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) सिर
B) शीश
C) मस्तक
D) शीर्ष

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “हरि” की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) मेढक
B) घोड़ा
C) सर्प
D) कामदेव

View Answer

Related Questions - 5


‘ काल ’ का एक अर्थ है – समय। निम्नलिखित में से दूसरा सही अर्थ क्या होगा?


A) सोना
B) प्रकृति
C) मृत्यु
D) विशेष

View Answer