Question :

‘सर्प’, ‘मेघ’, ‘हरिण’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?


A) सारंग
B) नारंग
C) शारंग
D) षडंग

Answer : A

Description :


सर्प, मेघ, हरिण सारंग शब्द के अनेकार्थी हैं। इसके अन्य अर्थ – कोयल, चातक, मोर, बाज़।

नारंग का अर्थ – नारंगी का पेड़ और फल।

षडंग का अर्थ – शिक्षा, व्याकरण, छंद, कल्प, निरुक्त और ज्योतिष ये छः वेदांग।


Related Questions - 1


अनेकार्थी शब्द ‘ अब्ज ’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए।


A) शंख
B) चन्द्रमा
C) मेघ
D) कपूर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित चारों विकल्पों में प्रथम शब्द के बाद तीन शब्द हैं।

 

इनमें से प्रथम शब्द के अनेकार्थी शब्दों का सही विकल्प कौन-सा है?


A) काम – प्रयोजन, गेहूँ, इच्छा
B) नाग – पर्वत, पेड़, साँप
C) द्विज – चन्द्रमा, स्थिर, दाँत
D) वर्ण – रंग, प्रिय, अक्षर

View Answer

Related Questions - 3


‘ और ’ शब्द के अनेकार्थी शब्द-समूह का चयन कीजिए।


A) अन्य - उसका
B) दूसरा - तथा
C) सब - परंतु
D) परंतु - अपना

View Answer

Related Questions - 4


जीवन का एक अर्थ है ‘जिन्दगी’, दूसरा है-


A) पानी
B) जीने का ढंग
C) वायु
D) प्राणी

View Answer

Related Questions - 5


‘एषणा’ का अर्थ है-


A) घृणा
B) अनिच्छा
C) अभिलाषा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer