Question :

निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सारंग’ का अर्थ नहीं है?


A) पपीहा
B) शहद
C) कामदेव
D) राजहंस

Answer : B

Description :


शहद ‘सारंग’ का अर्थ नहीं है, शेष विकल्प पपीहा, कामदेव, राजहंस, सारंग के अर्थ हैं।

मधु – वसन्त, पराग, शहद, चैत्रमास।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रभंजन


A) अंजन
B) तोड़-फोड़
C) खण्ड-खण्ड
D) तेज वायु

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।


A) अन्याय
B) धांधली
C) परायण
D) अन्धेर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।

 

‘ अज-अजन्मा ’


A) आजन्म
B) निर्भीक
C) आजीवन
D) ईश्वर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सा शब्द अनेकार्थक है?


A) अभियान
B) आयु
C) अधिक
D) अर्थ

View Answer

Related Questions - 5


अनेकार्थी शब्द ‘नाग’ का निम्नलिखित में से एक अर्थ है-


A) रथ
B) पारा
C) हाथी
D) मोक्ष

View Answer