Question :

निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सारंग’ का अर्थ नहीं है?


A) पपीहा
B) शहद
C) कामदेव
D) राजहंस

Answer : B

Description :


शहद ‘सारंग’ का अर्थ नहीं है, शेष विकल्प पपीहा, कामदेव, राजहंस, सारंग के अर्थ हैं।

मधु – वसन्त, पराग, शहद, चैत्रमास।


Related Questions - 1


मूढ़चेता शब्द का अर्थ है-


A) दूसरों को मूर्ख बनाना
B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
C) आलसी
D) मूर्ख

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : इन प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) सजा
B) बल
C) शक्ति
D) सेना

View Answer

Related Questions - 3


‘ खग ’ का अर्थ नहीं है-


A) बाण
B) पक्षी
C) आकाश
D) तारा

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) व्योम
B) नभ
C) तल
D) गगन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन सा शब्द अनेकार्थक है?


A) साहस
B) पुस्तक
C) अंबर
D) बालक

View Answer