Question :

निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।


A) सौरभ
B) जलज
C) पंकज
D) कंज

Answer : A

Description :


सौरभ बेमेल शब्द है, जिसका अर्थ ‘सुगंध, महक’ है, जबकि शेष विकल्प जलज, पंकज, कंज कमल के पर्याय शब्द हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित चारों विकल्पों में प्रथम शब्द के बाद तीन शब्द हैं।

 

इनमें से प्रथम शब्द के अनेकार्थी शब्दों का सही विकल्प कौन-सा है?


A) काम – प्रयोजन, गेहूँ, इच्छा
B) नाग – पर्वत, पेड़, साँप
C) द्विज – चन्द्रमा, स्थिर, दाँत
D) वर्ण – रंग, प्रिय, अक्षर

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा शब्द ‘अर्क’ का अनेकार्थी नहीं है?


A) सूर्य
B) प्रकाश किरण
C) आक का पेड़
D) ज्वाला

View Answer

Related Questions - 3


‘ पंच ’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है-


A) पाँच
B) ग्राम सरपंच
C) निर्णय करने वाला
D) पंचानन

View Answer

Related Questions - 4


गयन्द शब्द का अर्थ है-


A) बड़ा हाथी
B) बड़ा घोड़ा
C) जंगली भैसा
D) गैंडा

View Answer

Related Questions - 5


‘एषणा’ का अर्थ है-


A) घृणा
B) अनिच्छा
C) अभिलाषा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer