निम्नलिखित चारों विकल्पों में प्रथम शब्द के बाद तीन शब्द हैं।
इनमें से प्रथम शब्द के अनेकार्थी शब्दों का सही विकल्प कौन-सा है?
A) काम – प्रयोजन, गेहूँ, इच्छा
B) नाग – पर्वत, पेड़, साँप
C) द्विज – चन्द्रमा, स्थिर, दाँत
D) वर्ण – रंग, प्रिय, अक्षर
Answer : D
Description :
वर्ण प्रथम शब्द के अनेकार्थी शब्दों का सही विकल्प है, जैसे – वर्ण – रंग, प्रिय, अक्षर, जाति, रुप। शेष विकल्प के सही अनेकार्थी शब्द
काम – कार्य, नौकरी, काम वासना, कृति।
द्विज – पक्षी, ब्राह्मण-क्षत्रिय-वैश्य, दाँत।
नाग – साँप, हाथी, पर्वत, बादल।
Related Questions - 1
इनमें से कौन-सा शब्द अंग्रेजी से अपनाया गया है जिसका अर्थ भिन्न होता है?
A) ईश्वर
B) जगन्नाथ
C) प्रभु
D) भगवान
Related Questions - 2
निम्नलिखित शब्द समूह में तीन के अर्थ समान हैं, बेमेल शब्द का चयन कीजिए।
A) मधु
B) शहद
C) दूध
D) शराब
Related Questions - 3
‘द्विज’ के अनेकार्थी शब्दों में से निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द नहीं आता?
A) ब्राह्मण
B) पक्षी
C) दांत
D) विदेह
Related Questions - 4
निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।
A) वित्त
B) धन
C) विरति
D) भत्ता
Related Questions - 5
निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।
प्रत्यागमन
A) परिक्रमा करना
B) प्रतिरोध करना
C) बार-बार आना
D) वापस आना