निम्नलिखित चारों विकल्पों में प्रथम शब्द के बाद तीन शब्द हैं।
इनमें से प्रथम शब्द के अनेकार्थी शब्दों का सही विकल्प कौन-सा है?
A) काम – प्रयोजन, गेहूँ, इच्छा
B) नाग – पर्वत, पेड़, साँप
C) द्विज – चन्द्रमा, स्थिर, दाँत
D) वर्ण – रंग, प्रिय, अक्षर
Answer : D
Description :
वर्ण प्रथम शब्द के अनेकार्थी शब्दों का सही विकल्प है, जैसे – वर्ण – रंग, प्रिय, अक्षर, जाति, रुप। शेष विकल्प के सही अनेकार्थी शब्द
काम – कार्य, नौकरी, काम वासना, कृति।
द्विज – पक्षी, ब्राह्मण-क्षत्रिय-वैश्य, दाँत।
नाग – साँप, हाथी, पर्वत, बादल।
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नांकित प्रश्नों में दिए गए शब्द का सही अर्थ चिह्रित कीजिए।
खग्रास
A) सूर्यग्रहण
B) चन्द्रग्रहण
C) राहुकाल
D) सम्पूर्ण सूर्य/चन्द्रग्रहण
Related Questions - 2
निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।
A) सुमन
B) कुसुम
C) चमन
D) पुष्प
Related Questions - 3
निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।
प्रत्यागमन
A) परिक्रमा करना
B) प्रतिरोध करना
C) बार-बार आना
D) वापस आना
Related Questions - 5
निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।
A) आभूषण
B) नागर
C) जेवर
D) अलंकार