Question :

निर्देश : निम्नलिखित चार विकल्पों में से बेमेल शब्द को चिह्रित कीजिए।. 


A) समस्या
B) खेद
C) कठिनाई
D) जटिलता

Answer : B

Description :


समस्या, कठिनाई, तथा जटिलता किसी कार्य के परेशानियों को दर्शाता है, जबकि खेद का अर्थ है दुःख प्रकट करना। अतः खेद इनसे भिन्न है।


Related Questions - 1


‘ कौशिक ’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है।


A) संपेरा
B) विश्वमित्र
C) नेवला
D) शिव

View Answer

Related Questions - 2


प्रज्ञाचक्षु का अर्थ हैं-


A) विद्वान
B) तीव्र दृष्टि
C) अन्धा
D) बड़ी आँखें

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं। एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए।


A) अंक
B) चिह्र
C) निशान
D) संख्या

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द अनेकार्थी नहीं है?


A) कनक
B) अनंत
C) महावीर
D) हत्या

View Answer

Related Questions - 5


‘ और ’ शब्द के अनेकार्थी शब्द-समूह का चयन कीजिए।


A) अन्य - उसका
B) दूसरा - तथा
C) सब - परंतु
D) परंतु - अपना

View Answer