Question :

निम्नलिखित शब्दों में एक ‘वर’ का अनेकार्थी नहीं है-


A) श्रेष्ठ
B) वरदान
C) पति
D) सुवर्ण

Answer : D

Description :


सुवर्ण ‘वर’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है, जबकि श्रेष्ठ, वरदान, पति, दुल्हा और वरण करने योग्य वर के अनेकार्थी शब्द हैं।


Related Questions - 1


कौन-सा शब्द ‘अर्क’ का अनेकार्थी नहीं है?


A) सूर्य
B) प्रकाश किरण
C) आक का पेड़
D) ज्वाला

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विकल्पों में अनेकार्थक की दृष्टि से एक विकल्प अनुपयुक्त है, उसका चयन कीजिए।


A) खग = पक्षी, बाग, सूर्य
B) चक्र = पहिया, सेना का व्यूह, घेरा
C) चंपल = चंचल, पारा, जीभ
D) चपला = लक्ष्मी, बिजली, मद्य

View Answer

Related Questions - 3


‘ वलय ’ शब्द का अर्थ चिह्रित कीजिए-


A) वृक्ष की छाल
B) गोलाकार घेरा
C) मृग छाल
D) आवरण

View Answer

Related Questions - 4


“ अम्बर ” का अर्थ आकाश होता है। अम्बर का अन्य अर्थ ______________ होता है।


A) वस्त्र
B) सूर्य
C) मोक्ष
D) स्वर्ण

View Answer

Related Questions - 5


गयन्द शब्द का अर्थ है-


A) बड़ा हाथी
B) बड़ा घोड़ा
C) जंगली भैसा
D) गैंडा

View Answer