Question :

निम्न में कौन-सा शब्द अनेकार्थक है?


A) अभियान
B) आयु
C) अधिक
D) अर्थ

Answer : D

Description :


जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते हैं, अकेकार्थी शब्द कहलाते हैं। अर्थ ‘अनेकार्थक’ शब्द है, इसके अन्य अनेकार्थक शब्द – धन, अभिप्राय/मानी, निमित्त, प्रयोजन।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में ‘अमृत’ का अनकार्थक शब्द नहीं है-


A) स्वर्ण
B) पारा
C) दूध
D) मोती

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) निगाह
B) दृष्टि
C) नेत्र
D) नजर

View Answer

Related Questions - 3


‘ पंच ’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है-


A) पाँच
B) ग्राम सरपंच
C) निर्णय करने वाला
D) पंचानन

View Answer

Related Questions - 4


“ खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी ” में मरदानी शब्द का अर्थ है-


A) वीरांगना
B) पुरुषों जैसी
C) पुरुषत्ववान
D) लड़ाकू

View Answer

Related Questions - 5


निम्न विकल्पों में से अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए।


A) नासिका
B) कान
C) अंग
D) नेत्र

View Answer