Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) निगाह
B) दृष्टि
C) नेत्र
D) नजर

Answer : C

Description :


नेत्र बेमेल शब्द है, जिसका अर्थ आँख है, जबकि शेष विकल्प – नजर, दृष्टि, निगाह नजर के अर्थ हैं।


Related Questions - 1


निर्देश : इन प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) सजा
B) बल
C) शक्ति
D) सेना

View Answer

Related Questions - 2


जीवन का एक अर्थ है ‘जिन्दगी’, दूसरा है-


A) पानी
B) जीने का ढंग
C) वायु
D) प्राणी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नांकित प्रश्नों में दिए गए शब्द का सही अर्थ चिह्रित कीजिए।

 

कटक


A) काटना
B) कीट
C) सेना
D) सरपट

View Answer

Related Questions - 4


अभ्यागत का अर्थ है-


A) स्वागत
B) शत्रु
C) अतिथि
D) मित्र

View Answer

Related Questions - 5


द्रवहु सो दशरथ ‘ अजिर  बिहारी में रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?


A) बूढ़ा
B) अमर
C) आँगन
D) ज्वर रहित

View Answer