Question :

जल, प्राण, पुत्र, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?


A) औषधि
B) सार
C) तत्त्व
D) जीवन

Answer : D

Description :


जल, प्राण, पुत्र जीवन के अनेकार्थी शब्द हैं, शेष विकल्प औषधि, सार, तत्व ‘जीवन’ के अनेकार्थी शब्द नहीं हैं।

रस – औषधि का अर्क, सार, जल, आनन्द, स्वाद, नवरस।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “हंस” की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) सूर्य
B) योगी
C) श्वेत
D) अमृत

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।

 

‘ अज-अजन्मा ’


A) आजन्म
B) निर्भीक
C) आजीवन
D) ईश्वर

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित चार विकल्पों में से बेमेल शब्द को चिह्रित कीजिए।. 


A) घर
B) प्रियजन
C) परिवार
D) बच्चे

View Answer

Related Questions - 4


शर्वरी का अर्थ है-


A) लड़की
B) दासी
C) शबरी
D) रात्रि

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में ‘अमृत’ का अनकार्थक शब्द नहीं है-


A) स्वर्ण
B) पारा
C) दूध
D) मोती

View Answer