Question :

जल, प्राण, पुत्र, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?


A) औषधि
B) सार
C) तत्त्व
D) जीवन

Answer : D

Description :


जल, प्राण, पुत्र जीवन के अनेकार्थी शब्द हैं, शेष विकल्प औषधि, सार, तत्व ‘जीवन’ के अनेकार्थी शब्द नहीं हैं।

रस – औषधि का अर्क, सार, जल, आनन्द, स्वाद, नवरस।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विकल्पों में से ‘मत्सर’ शब्द का अनेकार्थी रुप नहीं है-


A) क्रोध
B) राग
C) द्वेष
D) ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 2


‘ पंच ’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है-


A) पाँच
B) ग्राम सरपंच
C) निर्णय करने वाला
D) पंचानन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “धात्री” की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) माता
B) पृथ्वी
C) अबला
D) आया

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “पानी की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) इज्जत
B) पंख
C) जल
D) चमक

View Answer

Related Questions - 5


‘ पानी ’ का एक अर्थ है- जल। निम्नलिखित में से दूसरा अर्थ खोजिए।


A) बहना
B) झरना
C) सम्मान
D) विष

View Answer