Question :

निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।

 

‘ अज-अजन्मा ’


A) आजन्म
B) निर्भीक
C) आजीवन
D) ईश्वर

Answer : D

Description :


‘अज-अजन्मा’ का अर्थ जिसका कभी जन्म और मृत्यू न हो अर्थात् ईश्वर का न तो कभी जन्म होता है और न मृत्यु इसलिए ‘अज-अजन्मा’ का दूसरा अर्थ ईश्वर होता है। शेष विकल्प के अर्थ – निर्भीक – निडर, आजीवन – जीवनभर।


Related Questions - 1


‘अचल’ शब्द का अर्थ है ‘स्थिर’ और दूसरा अर्थ है-


A) चलायमान
B) निश्चल
C) स्थविर
D) गतिमान

View Answer

Related Questions - 2


‘ खग ’ का अर्थ नहीं है-


A) बाण
B) पक्षी
C) आकाश
D) तारा

View Answer

Related Questions - 3


मूढ़चेता शब्द का अर्थ है-


A) दूसरों को मूर्ख बनाना
B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
C) आलसी
D) मूर्ख

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) घर
B) प्रियजन
C) परिवार
D) बच्चे

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘स्त्री’ है-


A) अंगजा
B) अंगना
C) आँगन
D) अंगार

View Answer