Question :

निम्न विकल्पों में से अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए।


A) नासिका
B) कान
C) अंग
D) नेत्र

Answer : C

Description :


अंग अनेकार्थी शब्द है, इसके अन्य अर्थ – भेद, पक्ष, टुकड़ा, अंश, शरीर, शरीर का कोई अवयव, एक देश का नाम। शेष विकल्प असंगत है।

श्रुति – सुनी हुई बात, कान, वेद, सुनना।

आँख – नेत्र, अंकुरण, सर्वस्य, सर्वप्रिय।


Related Questions - 1


‘ विधि ’ के इन अनेकार्थी शबदों में एक गलत है, उसे चयनित कीजिए।


A) ब्रह्मा
B) कानून
C) अवधि
D) पद्धति

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं। एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए।


A) अनिष्ट
B) अशुभ
C) अहित
D) हानि

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा शब्द अंग्रेजी से अपनाया गया है जिसका अर्थ भिन्न होता है?


A) ईश्वर
B) जगन्नाथ
C) प्रभु
D) भगवान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित विकल्पों में अनेकार्थक की दृष्टि से एक विकल्प अनुपयुक्त है, उसका चयन कीजिए।


A) खग = पक्षी, बाग, सूर्य
B) चक्र = पहिया, सेना का व्यूह, घेरा
C) चंपल = चंचल, पारा, जीभ
D) चपला = लक्ष्मी, बिजली, मद्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ वलय ’ शब्द का अर्थ चिह्रित कीजिए-


A) वृक्ष की छाल
B) गोलाकार घेरा
C) मृग छाल
D) आवरण

View Answer