Question :

निम्न विकल्पों में से अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए।


A) नासिका
B) कान
C) अंग
D) नेत्र

Answer : C

Description :


अंग अनेकार्थी शब्द है, इसके अन्य अर्थ – भेद, पक्ष, टुकड़ा, अंश, शरीर, शरीर का कोई अवयव, एक देश का नाम। शेष विकल्प असंगत है।

श्रुति – सुनी हुई बात, कान, वेद, सुनना।

आँख – नेत्र, अंकुरण, सर्वस्य, सर्वप्रिय।


Related Questions - 1


“ अम्बर ” का अर्थ आकाश होता है। अम्बर का अन्य अर्थ ______________ होता है।


A) वस्त्र
B) सूर्य
C) मोक्ष
D) स्वर्ण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘नौका’ है-


A) तरणि
B) तरुण
C) तरुणी
D) तरण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गो’ का अर्थ नहीं है?


A) गाय
B) नदी
C) इन्द्रिय
D) गज

View Answer

Related Questions - 4


‘ काल ’ का एक अर्थ है – समय। निम्नलिखित में से दूसरा सही अर्थ क्या होगा?


A) सोना
B) प्रकृति
C) मृत्यु
D) विशेष

View Answer

Related Questions - 5


जीवन का एक अर्थ है ‘जिन्दगी’, दूसरा है-


A) पानी
B) जीने का ढंग
C) वायु
D) प्राणी

View Answer