Question :

‘ खग ’ का अर्थ नहीं है-


A) बाण
B) पक्षी
C) आकाश
D) तारा

Answer : C

Description :


बाण, पक्षी, तारा ‘खग’ के अनेकार्थक शब्द हैं, जबकि आकाश इससे भिन्न है।

अनंत – ईश्वर, विष्णु, आकाश, अंतहीन।


Related Questions - 1


कौन-सा शब्द अलग अर्थ रखता है?


A) भागीरथी
B) सुरनदी
C) मन्दाकिनी
D) शतद्रु

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) सिर
B) शीश
C) मस्तक
D) शीर्ष

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में एक शब्द अनेकार्थी नहीं है-


A) पत्र
B) मुद्रा
C) दंड
D) पुस्तक

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

अस्मिता


A) आत्म प्रशंसा
B) अहंता
C) स्वार्थ
D) स्वाभिमान

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित चारों विकल्पों में प्रथम शब्द के बाद तीन शब्द हैं।

 

इनमें से प्रथम शब्द के अनेकार्थी शब्दों का सही विकल्प कौन-सा है?


A) काम – प्रयोजन, गेहूँ, इच्छा
B) नाग – पर्वत, पेड़, साँप
C) द्विज – चन्द्रमा, स्थिर, दाँत
D) वर्ण – रंग, प्रिय, अक्षर

View Answer