Question :

‘ खग ’ का अर्थ नहीं है-


A) बाण
B) पक्षी
C) आकाश
D) तारा

Answer : C

Description :


बाण, पक्षी, तारा ‘खग’ के अनेकार्थक शब्द हैं, जबकि आकाश इससे भिन्न है।

अनंत – ईश्वर, विष्णु, आकाश, अंतहीन।


Related Questions - 1


‘ माथा ठनकना ’ का अर्थ है-


A) उदास होना
B) नुकसान होना
C) सिरदर्द होना
D) शक हो जाना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में ‘अमृत’ का अनकार्थक शब्द नहीं है-


A) स्वर्ण
B) पारा
C) दूध
D) मोती

View Answer

Related Questions - 3


“ खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी ” में मरदानी शब्द का अर्थ है-


A) वीरांगना
B) पुरुषों जैसी
C) पुरुषत्ववान
D) लड़ाकू

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

शबनम


A) शीत
B) ओस
C) पाला
D) कोहरा

View Answer

Related Questions - 5


‘कोटि’ का अर्थ श्रेणी होता है। कोटि का अन्य अर्थ _______________ होता है।


A) लगन
B) समूह
C) करोड़
D) बहुत

View Answer