Question :

यह शब्द ‘रस’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है-


A) रुप
B) स्वाद
C) पानी
D) पारा

Answer : D

Description :


पारा ‘रस’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है, जबकि रुप, स्वाद, पानी, आनन्द और धातु का भस्म रस के अनेकार्थी शब्द हैं।

अमृत – सेना, जल, पारा, घी, सुधा।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए हुए शब्द में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) तुरंग
B) मृगेन्द्र
C) मृगराज
D) व्याघ्र

View Answer

Related Questions - 2


‘ अलि ’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है


A) भंवरा, कोयल
B) भंवरा, आम्र
C) कोयल, शुक
D) कोयल, अज

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रत्यागमन


A) परिक्रमा करना
B) प्रतिरोध करना
C) बार-बार आना
D) वापस आना

View Answer

Related Questions - 4


‘ कीर ’ शब्द का अर्थ है-


A) कील
B) कीड़ा
C) तोता
D) हाथी

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रभंजन


A) अंजन
B) तोड़-फोड़
C) खण्ड-खण्ड
D) तेज वायु

View Answer