Question :

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमन्त्री की कार्य-अवधि होती है -


A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छह वर्ष
D) सात वर्ष

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -


A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 3


मूलभूत (मौलिक) अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है -


A) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
C) न्यायापालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
D) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चिम करना

View Answer

Related Questions - 4


जिन संघीय क्षेत्रों में विधान सभा नहीं है वहां कानून पारित करने का अधिकार -


A) संघीय गृह मन्त्रालय के पास है
B) संसद के पास है
C) राष्ट्रपति के पास है
D) मुख्य प्रशासक के पास है

View Answer

Related Questions - 5


भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार


A) मूल संविधान का भाग थे
B) संसद द्वारा 1952 में पारित अधिनियम के अन्तर्गत प्रदान किए गए।
C) 42वें संशोधन द्वारा संविधान से सम्मिलित किए गए।
D) 44वें संशोधन द्वारा संविधान में सम्मिलित किए गए।

View Answer