Question :

1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?

 

1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कथन (A) भारत संघ में मंत्रिपरिषद् संयुक्त रुप से लोक सभा और राज्य सभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है.

कारण (R) लोक सभा और राज्य सभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने के लिए पात्रता रखते हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 2


विभिन्न संघीय क्षेत्रों का प्रशासनिक ढांचा -


A) संविधान द्वारा निर्धारित किया गया है
B) संघीय गृहमंत्री द्वारा निर्धारित किया जाता है।
C) संसद द्वारा निर्धारित किया जाता है
D) राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किया जाता है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र संघीय क्षेत्र की सूची में गलती से सम्मिलित किया गया है ?


A) चण्डीगढ़
B) पांडेचेरी
C) त्रिपुरा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत सरकार में सर्वोच्य शासकीय अधिकारी कौन है ?


A) दिल्ली के उपराज्यपाल
B) भारत के रक्षा सचिव
C) भारत के मंत्रिमण्डल सचिव
D) भारत के प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौनसा है ?


A) न्यायापालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एव महत्व प्रदान करना
C) बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा
D) छूआ-छूत की परम्परा को समाप्त करना

View Answer