Question :

1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?

 

1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


केन्द्र राज्यों को भारत की संचित निधि से सहायता अनुदान प्रदान करता है। यह किसकी सिफारिश पर किया जाता है ?


A) योजना आयोग
B) केंद्रीय वित्त मंत्री
C) वित्त आयोग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -


A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 3


जम्मू-कश्मीर सरकार के अध्यक्ष को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है ?


A) मुख्यमंत्री
B) प्रधानमंत्री
C) प्रीमियर
D) सदरे-रियासत

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका ___________ के अधीन रहकर कार्य करती है


A) न्यायापालिका
B) विधानपालिका
C) चुनाव आयोग
D) संघ लोक सेवा आयोग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer