Question :

नीचे लिखे हुए शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए।

 

अभिलाषा


A) आकांक्षा
B) अहंकार
C) विकार
D) हार्दिक

Answer : A

Description :


अभिलाषा का पर्यायवाची शब्द आकांक्षा है, इसके अन्य पर्याय – इच्छा, उत्कंठा, मनोरथ, स्पृहा, लिप्सा।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अहंकार – अभिमान, दर्प, दंभ, मद।

विकार – दोष, बिगाड़, विकृति।


Related Questions - 1


कौन-सा शब्द अंधकार का पर्यायवाची है-


A) तम
B) अँधेरा
C) अमावस्या
D) तिमिर

View Answer

Related Questions - 2


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित शब्दों में से एक शब्द ‘माता’ का पर्यायवाची नहीं है। वह है-


A) अम्ब
B) अम्बु
C) अम्बा
D) जननी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) वाणी
B) कमला
C) वीणापाणि
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 5


‘वसंत’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) भ्रमर
B) ऋतुराज
C) चंद्रिका
D) मयूर

View Answer