Question :

नीचे लिखे हुए शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए।

 

अभिलाषा


A) आकांक्षा
B) अहंकार
C) विकार
D) हार्दिक

Answer : A

Description :


अभिलाषा का पर्यायवाची शब्द आकांक्षा है, इसके अन्य पर्याय – इच्छा, उत्कंठा, मनोरथ, स्पृहा, लिप्सा।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अहंकार – अभिमान, दर्प, दंभ, मद।

विकार – दोष, बिगाड़, विकृति।


Related Questions - 1


‘ यमुना ’ का पर्यायवाची है-


A) कलिन्दी
B) भागीरथी
C) यामिनी
D) कालिन्दी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से एक शब्द ‘आम’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) अतिसौरभ
B) सहुकार
C) अंबु
D) रसाल

View Answer

Related Questions - 3


दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस शब्द के पर्यायवाची गलत हैं?


A) कमल – जलज, पंकज, सरोज
B) पुष्प – कुसुम, फूल, सुमन
C) सरस्वती – गिरा, भारती, वाणी
D) सूर्य – दिवस, याम, वासर

View Answer

Related Questions - 5


‘ तालाब ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) मेघपुष्प
B) ताराग
C) जलाशय
D) उदक

View Answer