Question :

‘ आँख ’ का पर्यायवाची है-


A) लोचन
B) पावक
C) वसन
D) प्रभा

Answer : A

Description :


‘आँख’ का पर्यायवाची शब्द लोचन है, इसके अन्य पर्यायवाची शब्द – दृग, चक्षु, नेत्र, चश्म, अक्षि।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अग्नि – धूम्रकेतु, कृशानु, जातदेव, वैश्वानर।

कपड़ा – चीर, वसन, पट, वस्त्र।

किरण – रश्मि, मयूख, मरीचि, प्रभ।


Related Questions - 1


‘ अलंकेश ’ पर्यायवाची शब्द है-


A) बादल का
B) कल्पवृक्ष का
C) कुबेर का
D) चपला का

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से एक शब्द ‘आम’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) अतिसौरभ
B) सहुकार
C) अंबु
D) रसाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

धेनु-


A) तनुजा
B) भद्रा
C) गिरिजा
D) शैलजा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) सुधांशु
B) सुधाकर
C) कलाधर
D) सलिल

View Answer