Question :

पाहुना का पर्यायवाची होगा-


A) कृषक
B) जंबूक
C) आगंतुक
D) आदित्य

Answer : C

Description :


‘पाहुना’ का पर्यायवाची शब्द आगंतुक है, इसके अन्य पर्याय – अतिथि, अभ्यागत, मेहमान।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

कृषक – काश्तकार, खेतिहर, हलधर, जोतकार।

जंबुक – गीदड़, श्रंगाल, सियार।

आदित्य- दिनकर, भानु, भास्कर, तमारि।


Related Questions - 1


पर्यायवाची की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) आकाश - पुष्कर
B) कमल - तामरस
C) यमुना - जाह्रवी
D) कामदेव - मनोभव

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए :

 

जनमत


A) इनमे से कोई नहीं
B) अपनामत
C) लोकमत
D) गुप्तमत

View Answer

Related Questions - 3


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer

Related Questions - 4


‘शाश्वत’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) आंशिक
B) साकार
C) चिरंतन
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में ‘शिव’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) शिवालय
B) रुद्र
C) रुद्राक्ष
D) हरि

View Answer