Question :

गँदला, मैला, मलिन किस शब्द का पर्यायवाची हैं?


A) प्रलय
B) धवल
C) पंकिल
D) पामर

Answer : C

Description :


गँदला, मैला, मलिन, पंकिल शब्द के पर्यायवाची हैं।

 

शेष विकल्प-

पामर – दुष्ट, पापी, अधर्मी, दुरात्मा।

धवल – श्वेत, उजला, सफेद।

प्रलय – दैविक, आपदा, प्रकोप।


Related Questions - 1


‘स्वच्छ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) निर्मल
B) पंकिल
C) नीरज
D) नीरद

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा शब्द अंधकार का पर्यायवाची है-


A) तम
B) अँधेरा
C) अमावस्या
D) तिमिर

View Answer

Related Questions - 3


‘ बाण ’ का पर्याय है-


A) हय
B) अर्चि
C) उर्वी
D) आशुग

View Answer

Related Questions - 4


‘ मीनाक्षी ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सुन्दरी
B) दुर्गा
C) मछली
D) लक्ष्मी

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें।

 

ग्रीवा


A) पैर
B) कलाई
C) पृष्ठ
D) गरदन

View Answer