Question :

गँदला, मैला, मलिन किस शब्द का पर्यायवाची हैं?


A) प्रलय
B) धवल
C) पंकिल
D) पामर

Answer : C

Description :


गँदला, मैला, मलिन, पंकिल शब्द के पर्यायवाची हैं।

 

शेष विकल्प-

पामर – दुष्ट, पापी, अधर्मी, दुरात्मा।

धवल – श्वेत, उजला, सफेद।

प्रलय – दैविक, आपदा, प्रकोप।


Related Questions - 1


‘ काँच ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) शीशा
B) सीसा
C) शिपा
D) शिसा

View Answer

Related Questions - 2


‘ अतिथि ’ के लिए पर्यायवाची है-


A) अभ्यागत
B) मदन
C) मधुकर
D) नारायण

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें।

 

ग्रीवा


A) पैर
B) कलाई
C) पृष्ठ
D) गरदन

View Answer

Related Questions - 4


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से एक शब्द ‘बैल’ का पर्यायवाची नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) अश्म
B) वृषभ
C) बलीवर्द
D) गो

View Answer