Question :

गँदला, मैला, मलिन किस शब्द का पर्यायवाची हैं?


A) प्रलय
B) धवल
C) पंकिल
D) पामर

Answer : C

Description :


गँदला, मैला, मलिन, पंकिल शब्द के पर्यायवाची हैं।

 

शेष विकल्प-

पामर – दुष्ट, पापी, अधर्मी, दुरात्मा।

धवल – श्वेत, उजला, सफेद।

प्रलय – दैविक, आपदा, प्रकोप।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से ‘विचित्र’ का पर्यायवाची क्या होगा?


A) विरुद्ध
B) प्रतिकूल
C) विलक्षण
D) विपरीत

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से पर्याय शब्द-युग्म हैं-


A) स्त्री - पुरुष
B) वन - उपवन
C) नीर - क्षीर
D) निर्मल - पावन

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन सा व्यावहारिक शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं है?


A) व्यवहारशील
B) आदर्शवादी
C) व्यवहार में लाने के योग्य
D) व्यवहार कुशल

View Answer

Related Questions - 4


नीचे लिखे हुए शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए।

 

अभिलाषा


A) आकांक्षा
B) अहंकार
C) विकार
D) हार्दिक

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से एक शब्द ‘बैल’ का पर्यायवाची नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) अश्म
B) वृषभ
C) बलीवर्द
D) गो

View Answer