Question :

पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

Answer : A

Description :


पर्यायवाची की दृष्टि से – सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि ‘शेर’ के पर्यायवाची शब्द हैं, शेष विकल्प – सूर्य, रवि, दिनकर ‘सूर्य’ के पर्याय और अग्नि, पावक, अनल ‘आग’ के पर्याय हैं।


Related Questions - 1


पर्यायवाची की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) आकाश - पुष्कर
B) कमल - तामरस
C) यमुना - जाह्रवी
D) कामदेव - मनोभव

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 3


‘ दुःख का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) कास्ट
B) कष्ट
C) काष्ट
D) काष्ठ

View Answer

Related Questions - 4


‘कृषक’ का पर्यायवाची शब्द  है-


A) धोबी
B) किसान
C) मजदूर
D) बढ़ई

View Answer

Related Questions - 5


दृष्टि के पर्यायवाची में सर्वाधिक उपयुक्त युग्म है-


A) नजर, निगाह
B) अवलोकन, टकटकी
C) अभिप्राय, ध्यान
D) अनुमान, नीयत

View Answer