Question :

‘ समूह ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) वागीश
B) वारीश
C) वृन्द
D) चारु

Answer : C

Description :


‘समूह’ का पर्यायवाची शब्द वृन्द है, इसके अन्य पर्याय- समुदाय, टोली, जत्था, समवाय, गण, दल। जबकि ‘वागीश’ सरस्वती का, ‘चारु’ आकर्षक का पर्यायवाची शब्दी है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) निम्नगा
B) त्रिपथगा
C) कूलंकषा
D) कूलवती

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा ‘किरण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?


A) मरीचि
B) रश्मि
C) पुष्कर
D) दीप्ति

View Answer

Related Questions - 3


‘ तरकश ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) तीर
B) धुनष
C) प्रतिंचा
D) निषंग

View Answer

Related Questions - 4


‘पवित्र’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) पवन
B) पावन
C) पवस
D) पयस

View Answer

Related Questions - 5


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer