Question :

‘आसमान’ का पयार्यवाची शब्द है?


A) अनल
B) पवन
C) गगन
D) सुमन

Answer : C

Description :


‘आसमान’ का पर्यायवाची शब्द गगन है, इसके अन्य पर्याय – नभ, अम्बर, व्योम, अन्तरिक्ष।

 

शेष विकल्प – अनल आग का, पवन वायु का तथा सुमन पुष्प का पर्यायवाची शब्द है।


Related Questions - 1


‘ सर्प ’ निम्नलिखित पर्यायवाची शब्दों से संबंधित नहीं है-


A) उरग
B) पत्रग
C) वृंद
D) अहि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘निशीथ’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) रात्रि
B) रजनी
C) तम
D) निशा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

संरचना


A) सुधार
B) बनावट या गठन
C) उपचार
D) रचित

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से एक ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) निम्नगा
B) त्रिपथगा
C) कूलंकषा
D) कूलवती

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) वीणापाणि
B) महाश्वेता
C) पद्मा
D) भारती

View Answer