Question :

‘आसमान’ का पयार्यवाची शब्द है?


A) अनल
B) पवन
C) गगन
D) सुमन

Answer : C

Description :


‘आसमान’ का पर्यायवाची शब्द गगन है, इसके अन्य पर्याय – नभ, अम्बर, व्योम, अन्तरिक्ष।

 

शेष विकल्प – अनल आग का, पवन वायु का तथा सुमन पुष्प का पर्यायवाची शब्द है।


Related Questions - 1


दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

View Answer

Related Questions - 2


‘ पुत्री ' का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?’


A) भार्या
B) तनुजा
C) तनेजा
D) दारा

View Answer

Related Questions - 3


चंद्रिका का पर्याय है-


A) चन्द्रहास
B) रजत
C) कौमुदी
D) स्वर्णकिरण

View Answer

Related Questions - 4


‘ मोर ’ का पर्यायवाची इनमें से क्या है?


A) कलापी
B) तड़ित
C) विशिख
D) विलक्षण

View Answer

Related Questions - 5


‘ जंगल ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) प्रमोद
B) विश्रान्ति
C) कान्तार
D) दिव

View Answer