Question :

‘सुधा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) नीर
B) क्षीर
C) अमृत
D) जल

Answer : C

Description :


‘सुधा’ का पर्यायवाची शब्द अमृत है, इसके अन्य पर्याय – अमिय, सोम, पीयूष।

 

जल – सलिल, जीवन, आब, उदक, नीर।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द चनिए-

 

सुगंधि


A) बदबू
B) सौरभ
C) चमक
D) दुर्गन्ध

View Answer

Related Questions - 2


 अधोलिखित में कौन एक ‘घर’ का पर्यायवाची है?


A) अयन
B) चयन
C) मयन
D) घरन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 4


‘ कामदेव ’ का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?


A) सरोज
B) उरोज
C) मनोज
D) पाथोज

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द अंधकार का पर्यायवाची है-


A) तम
B) अँधेरा
C) अमावस्या
D) तिमिर

View Answer