Question :

निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘समुद्र’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) पयोधि
B) जलद
C) जलधि
D) वारिधि

Answer : B

Description :


‘समुद्र’ का पर्यायवाची शब्द जलद नहीं है, बल्कि यह बादल का पर्यायवाची है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

बादल – मेघ, अभ्र, नीरद, वारिधर।

समुद्र – पयोधि, जलधि, वारिधि, रत्नाकर, पारावार, अर्णव।


Related Questions - 1


‘ स्थिर ’ शब्द का पर्याय है-


A) स्थिरता
B) निश्चलता
C) अडिग
D) दृढ़ता

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए : 

 

मिथ्या


A) इनमें से कोई नहीं
B) काल्पनिक
C) सच्चा
D) झूठा

View Answer

Related Questions - 3


दृष्टि के पर्यायवाची में सर्वाधिक उपयुक्त युग्म है-


A) नजर, निगाह
B) अवलोकन, टकटकी
C) अभिप्राय, ध्यान
D) अनुमान, नीयत

View Answer

Related Questions - 4


‘ बिजली ’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


A) वितुंडा
B) दामिनी
C) चंचला
D) तड़ित

View Answer

Related Questions - 5


‘ शिक्षक ’ का पर्यायवाची है-


A) आचार्य
B) नाग
C) निशा
D) धन

View Answer