Question :

निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए :

 

जर्जर


A) मजबूत
B) अनाकर्षक
C) कमजोर
D) आकर्षक

Answer : C

Description :


‘जर्जर’ का पर्यायवाची शब्द कमजोर है, इसके अन्य पर्याय – दुर्बल, निर्बल, दुबला।

आकर्षण – मोहक, लुभावना, दिलकश, मनोहर।

मजबूत – दृढ़, बलवान, शक्तिशाली, सबल।


Related Questions - 1


'वृक्ष' का पर्यायवाची नहीं है?


A) तरु
B) विहग
C) पादप
D) शाखी

View Answer

Related Questions - 2


‘हवा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) खमीर
B) चमन
C) बगीचा
D) समीर

View Answer

Related Questions - 3


‘ यमुना ’ का पर्यायवाची है-


A) कलिन्दी
B) भागीरथी
C) यामिनी
D) कालिन्दी

View Answer

Related Questions - 4


स्त्री का पर्यायवाची शब्द हॆ-


A) बालम
B) प्रियतम
C) वनिता
D) भरतार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer