Question :

सुधी, मनीषी, बुध निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) पंडित
B) धनी
C) पति
D) गुरु

Answer : A

Description :


पंडित के पर्यायवाची शब्द – सुधी, मनीषी, बुध, विद्वान, कोविद, विचक्षण, प्राज्ञ।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

धनी – अमीर, दौलतमंद, धनवान, मालदार।

पति – भर्ता, वल्लभ, स्वामी, आर्यपुत्र, प्राणाधार।

गुरु – शिक्षक, आचार्य, उपाध्याय, उस्ताद।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए :

 

जनमत


A) इनमे से कोई नहीं
B) अपनामत
C) लोकमत
D) गुप्तमत

View Answer

Related Questions - 2


'वृक्ष' का पर्यायवाची नहीं है?


A) तरु
B) विहग
C) पादप
D) शाखी

View Answer

Related Questions - 3


‘कृषक’ का पर्यायवाची शब्द  है-


A) धोबी
B) किसान
C) मजदूर
D) बढ़ई

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) वाणी
B) कमला
C) वीणापाणि
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 5


दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

View Answer