Question :

‘अनाज’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) चाह
B) शस्य
C) सलिल
D) रुपा

Answer : B

Description :


‘अनाज’ का पर्यायवाची शब्द शस्य है, इसके अन्य पर्याय – अत्र, गल्ला, धान्य।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

सलिल – तोय, पानी, वारि, अम्बु।

चाँदी – रजत, रुपक, रुपा, कलधौत।

इच्छा – कामना, चाह, मरोरथ, स्पृहा।


Related Questions - 1


‘कृषक’ का पर्यायवाची शब्द  है-


A) धोबी
B) किसान
C) मजदूर
D) बढ़ई

View Answer

Related Questions - 2


‘ मार ’ शब्द पर्यायवाची है-


A) ‘जादू’ का
B) ‘स्वर्ण’ का
C) ‘अधम’ का
D) ‘अनंग’ का

View Answer

Related Questions - 3


‘जलनिधि’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सागर
B) बादल
C) बारिश
D) तालाब

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 5


‘फूल’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) मुकुल
B) निकुंज
C) तुषार
D) प्रसून

View Answer