Question :

इनमें से एक शब्द ‘मछली’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) मत्स्य
B) मीन
C) शफरी
D) जलोदरी

Answer : D

Description :


‘मछली’ का पर्यायवाची शब्द जलोदरी नहीं है मछली के पर्याय – मीन, मत्स्य, अम्बर, अण्डभव, शफरी, जलजीवन।


Related Questions - 1


'अमृत' का पर्यायवाची शब्द है-


A) पीयूष
B) उदक
C) अम्बु
D) शहद

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए : 

 

मिथ्या


A) इनमें से कोई नहीं
B) काल्पनिक
C) सच्चा
D) झूठा

View Answer

Related Questions - 4


‘एषा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) इच्छा
B) प्यार
C) लोभ
D) लालच

View Answer

Related Questions - 5


आकाश में चंद्रमा चमक रहा है।

 

रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


A) व्योम
B) गगन
C) रसाल
D) नभ

View Answer