Question :

‘ मोर ’ का पर्यायवाची इनमें से क्या है?


A) कलापी
B) तड़ित
C) विशिख
D) विलक्षण

Answer : A

Description :


‘मोर’ का पर्यायवाची शब्द कलापी है, इसके अन्य पर्याय – शिखण्डी, मयूर, शिखी, सारंग, ध्वजी, नीलकण्ठ, केकी।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

बिजली – चंचला, चपला, घनप्रिया, तड़िता।

बाण – शायक, शिलीमुख, विशिख।


Related Questions - 1


‘आसमान’ का पयार्यवाची शब्द है?


A) अनल
B) पवन
C) गगन
D) सुमन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) प्रभाकर
B) विभाकर
C) दिनकर
D) दिनेश

View Answer

Related Questions - 3


‘ तरकश ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) तीर
B) धुनष
C) प्रतिंचा
D) निषंग

View Answer

Related Questions - 4


चंद्रिका का पर्याय है-


A) चन्द्रहास
B) रजत
C) कौमुदी
D) स्वर्णकिरण

View Answer

Related Questions - 5


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर

View Answer