Question :

‘ मोर ’ का पर्यायवाची इनमें से क्या है?


A) कलापी
B) तड़ित
C) विशिख
D) विलक्षण

Answer : A

Description :


‘मोर’ का पर्यायवाची शब्द कलापी है, इसके अन्य पर्याय – शिखण्डी, मयूर, शिखी, सारंग, ध्वजी, नीलकण्ठ, केकी।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

बिजली – चंचला, चपला, घनप्रिया, तड़िता।

बाण – शायक, शिलीमुख, विशिख।


Related Questions - 1


‘ अर्जुन ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) अनूठा
B) अवश्व
C) ध्वान्त
D) पार्थ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘निशीथ’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) रात्रि
B) रजनी
C) तम
D) निशा

View Answer

Related Questions - 3


‘ आँख ’ का पर्यायवाची है-


A) लोचन
B) पावक
C) वसन
D) प्रभा

View Answer

Related Questions - 4


दृष्टि के पर्यायवाची में सर्वाधिक उपयुक्त युग्म है-


A) नजर, निगाह
B) अवलोकन, टकटकी
C) अभिप्राय, ध्यान
D) अनुमान, नीयत

View Answer

Related Questions - 5


‘ अतिथि ’ के लिए पर्यायवाची है-


A) अभ्यागत
B) मदन
C) मधुकर
D) नारायण

View Answer