Question :

‘ आकाश ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सहकार
B) शून्य
C) प्रभा
D) मंडली

Answer : B

Description :


आकाश का पर्यायवाची शब्द शून्य है, इसके अन्य पर्यायवाची – गगन, अंबर, नभ, व्योम, अभ्र है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

आम – आम्र, सहकार, अमृतफल।

प्रभा – आभा, आलोक, दीप्ति, चमक।

झुंड – गिरोह, जत्था, मंडली, यूथ।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

संरचना


A) सुधार
B) बनावट या गठन
C) उपचार
D) रचित

View Answer

Related Questions - 2


धूसर का पर्यायवाची होगा-


A) खनक
B) सदन
C) बेसर
D) गजवदन

View Answer

Related Questions - 3


‘ कलश ’ का पर्याय है-


A) जल
B) कुम्भ
C) पात्र
D) उपस्कर

View Answer

Related Questions - 4


‘ मीमांसा ’ का सही पर्यायवाची शब्द है-


A) स्वरुप
B) सुविज्ञता
C) समालोचन
D) निष्क्रिय

View Answer

Related Questions - 5


‘जल’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) नीर
B) समीर
C) सलिल
D) अम्बु

View Answer