Question :

‘ आकाश ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सहकार
B) शून्य
C) प्रभा
D) मंडली

Answer : B

Description :


आकाश का पर्यायवाची शब्द शून्य है, इसके अन्य पर्यायवाची – गगन, अंबर, नभ, व्योम, अभ्र है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

आम – आम्र, सहकार, अमृतफल।

प्रभा – आभा, आलोक, दीप्ति, चमक।

झुंड – गिरोह, जत्था, मंडली, यूथ।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए : 

 

मिथ्या


A) इनमें से कोई नहीं
B) काल्पनिक
C) सच्चा
D) झूठा

View Answer

Related Questions - 2


‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) मंदाकिनी
B) भागीरथी
C) कालिन्दी
D) सुरसरिता

View Answer

Related Questions - 3


भोर, विहान, निशांत निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) दिन
B) शाम
C) प्रभात
D) संध्या

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से एक शब्द ‘बैल’ का पर्यायवाची नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) अश्म
B) वृषभ
C) बलीवर्द
D) गो

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से एक ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) निम्नगा
B) त्रिपथगा
C) कूलंकषा
D) कूलवती

View Answer