Question :

‘ आकाश ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सहकार
B) शून्य
C) प्रभा
D) मंडली

Answer : B

Description :


आकाश का पर्यायवाची शब्द शून्य है, इसके अन्य पर्यायवाची – गगन, अंबर, नभ, व्योम, अभ्र है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

आम – आम्र, सहकार, अमृतफल।

प्रभा – आभा, आलोक, दीप्ति, चमक।

झुंड – गिरोह, जत्था, मंडली, यूथ।


Related Questions - 1


‘ अतिथि ’ के लिए पर्यायवाची है-


A) अभ्यागत
B) मदन
C) मधुकर
D) नारायण

View Answer

Related Questions - 2


‘ बिजली ’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


A) वितुंडा
B) दामिनी
C) चंचला
D) तड़ित

View Answer

Related Questions - 3


चंद्रिका का पर्याय है-


A) चन्द्रहास
B) रजत
C) कौमुदी
D) स्वर्णकिरण

View Answer

Related Questions - 4


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर

View Answer

Related Questions - 5


‘पत्थर’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) पाहन
B) उपल
C) पाषाण
D) उरग

View Answer