Question :

‘पर्यायवाची’ शब्द का अर्थ है-


A) विलोमवाची
B) प्रतिविलोमवाची
C) समानाभास
D) समानार्थी

Answer : D

Description :


ऐसे शब्द जिनके अर्थ में समानता हो, पर्यायवाची कहलाते हैं। पर्यायवाची शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है ‘पर्याय + वाची’। पर्याय का अर्थ ‘समान’ तथा वाची का अर्थ ‘बोले जाने वाले’ अर्थात् जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा हो, उन्हें पर्यायवाची/समानार्थी शब्द कहते हैं।


Related Questions - 1


‘ जंगल ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) प्रमोद
B) विश्रान्ति
C) कान्तार
D) दिव

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा शब्द ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची है?


A) राधा
B) रुक्मिणी
C) द्रोपदी
D) यशोदा

View Answer

Related Questions - 3


तलवार शब्द का पर्याय नहीं है-


A) खड्ग
B) असि
C) करवाल
D) कुठार

View Answer

Related Questions - 4


‘ कपड़ा ’ का पर्याय बताइए-


A) चलन
B) वसन
C) गगन
D) जंगल

View Answer

Related Questions - 5


‘ षट्पद ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) तितली
B) भ्रमर
C) मकड़ी
D) केकड़ा

View Answer