Question :

‘पर्यायवाची’ शब्द का अर्थ है-


A) विलोमवाची
B) प्रतिविलोमवाची
C) समानाभास
D) समानार्थी

Answer : D

Description :


ऐसे शब्द जिनके अर्थ में समानता हो, पर्यायवाची कहलाते हैं। पर्यायवाची शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है ‘पर्याय + वाची’। पर्याय का अर्थ ‘समान’ तथा वाची का अर्थ ‘बोले जाने वाले’ अर्थात् जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा हो, उन्हें पर्यायवाची/समानार्थी शब्द कहते हैं।


Related Questions - 1


अनुपम का पर्यायवाची शब्द है।


A) स्वर्गीय
B) लौकिक
C) पार्थिव
D) अद्वितीय

View Answer

Related Questions - 2


‘ बाण ’ का पर्याय है-


A) हय
B) अर्चि
C) उर्वी
D) आशुग

View Answer

Related Questions - 3


'अमृत' का पर्यायवाची शब्द है-


A) पीयूष
B) उदक
C) अम्बु
D) शहद

View Answer

Related Questions - 4


‘मर्कट’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) पानी
B) पुत्र
C) बंदर
D) मित्र

View Answer

Related Questions - 5


‘जलनिधि’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सागर
B) बादल
C) बारिश
D) तालाब

View Answer