Question :
A) विलोमवाची
B) प्रतिविलोमवाची
C) समानाभास
D) समानार्थी
Answer : D
‘पर्यायवाची’ शब्द का अर्थ है-
A) विलोमवाची
B) प्रतिविलोमवाची
C) समानाभास
D) समानार्थी
Answer : D
Description :
ऐसे शब्द जिनके अर्थ में समानता हो, पर्यायवाची कहलाते हैं। पर्यायवाची शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है ‘पर्याय + वाची’। पर्याय का अर्थ ‘समान’ तथा वाची का अर्थ ‘बोले जाने वाले’ अर्थात् जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा हो, उन्हें पर्यायवाची/समानार्थी शब्द कहते हैं।
Related Questions - 1
निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए :
जर्जर
A) मजबूत
B) अनाकर्षक
C) कमजोर
D) आकर्षक
Related Questions - 3
आकाश में चंद्रमा चमक रहा है।
रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है-
A) व्योम
B) गगन
C) रसाल
D) नभ
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द चनिए-
सुगंधि
A) बदबू
B) सौरभ
C) चमक
D) दुर्गन्ध
Related Questions - 5
दृष्टि के पर्यायवाची में सर्वाधिक उपयुक्त युग्म है-
A) नजर, निगाह
B) अवलोकन, टकटकी
C) अभिप्राय, ध्यान
D) अनुमान, नीयत