Question :

‘ मार ’ शब्द पर्यायवाची है-


A) ‘जादू’ का
B) ‘स्वर्ण’ का
C) ‘अधम’ का
D) ‘अनंग’ का

Answer : D

Description :


‘मार’ शब्द अनंग का पर्यायवाची है। ‘अनंग’ का आशय कामदेव से है, इसके अन्य पर्याय – मन्मथ, मदन, रतिपति, मनसिज, कन्दर्प, मीनकेतु।

जादू – इन्द्रजाल, माया, कौतुक।

स्वर्ण – कंचन, हारक, हिरण्य, हेन।

अधम – निम्न, पतित, नीच, हेय।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) निम्नगा
B) त्रिपथगा
C) कूलंकषा
D) कूलवती

View Answer

Related Questions - 2


‘ जंगल ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) प्रमोद
B) विश्रान्ति
C) कान्तार
D) दिव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 4


‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) आलिन्द
B) अरविन्द
C) अखिल
D) निखिल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से ‘हनुमान’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) रामभक्त
B) पवनसुत
C) बजरंगबली
D) कपीश्वर

View Answer