Question :

‘ मार ’ शब्द पर्यायवाची है-


A) ‘जादू’ का
B) ‘स्वर्ण’ का
C) ‘अधम’ का
D) ‘अनंग’ का

Answer : D

Description :


‘मार’ शब्द अनंग का पर्यायवाची है। ‘अनंग’ का आशय कामदेव से है, इसके अन्य पर्याय – मन्मथ, मदन, रतिपति, मनसिज, कन्दर्प, मीनकेतु।

जादू – इन्द्रजाल, माया, कौतुक।

स्वर्ण – कंचन, हारक, हिरण्य, हेन।

अधम – निम्न, पतित, नीच, हेय।


Related Questions - 1


‘ स्थिर ’ शब्द का पर्याय है-


A) स्थिरता
B) निश्चलता
C) अडिग
D) दृढ़ता

View Answer

Related Questions - 2


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer

Related Questions - 3


दृष्टि के पर्यायवाची में सर्वाधिक उपयुक्त युग्म है-


A) नजर, निगाह
B) अवलोकन, टकटकी
C) अभिप्राय, ध्यान
D) अनुमान, नीयत

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पर्यायवाची शब्द होंगे-

 

पार्वती, पुत्र, पृथ्वी


A) शिवा, अवनि, आत्मजा
B) रुद्राणी, नंदन, अवनि
C) उमा, सुत, सुधा
D) सुमन, सुता, वसुधा

View Answer

Related Questions - 5


‘ जीभ ’ का पर्याय है-


A) वचन
B) रसना
C) ध्वनि
D) जीव

View Answer