Question :

इनमें से एक शब्द ‘बैल’ का पर्यायवाची नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) अश्म
B) वृषभ
C) बलीवर्द
D) गो

Answer : A

Description :


अश्म ‘बैल’ का पर्यायवाची नहीं है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

बैल – वृषभ, गो, बलीवर्द, वृष।

अश्म – पत्थर, पाहन, प्रस्तर, शिला।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 2


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer

Related Questions - 3


‘ग्रीष्म’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) गर्मी
B) वर्षा
C) तपन
D) पावक

View Answer

Related Questions - 4


“नदी” का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन-सा नहीं है?


A) नद्य
B) सरिता
C) तटिनी
D) उषा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सिंह’ का पर्यायवाची है?


A) अंतक
B) मृगांक
C) पंचानन
D) सिंधूर

View Answer