Question :

इनमें से कौन-सा शब्द ‘ पार्थ ’ का पर्यायवाची है?


A) भीष्म
B) श्रीकृष्ण
C) युधिष्ठिर
D) अर्जुन

Answer : D

Description :


अर्जुन ‘पार्थ’ का पर्यायवाची है, इसके अन्य पर्याय – धनंजय, गुड़ाकेश, सव्यशाची।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

भीष्म – गंगापुत्र, शांतनुसुत, देवव्रत, भीष्मपितामह।

कृष्ण – राधापति, केशव, मुरारी, गोपाल।

युधिष्ठिर – कौन्तेय, धर्मराज, धर्मपुत्र।


Related Questions - 1


‘ हिमवान् ’ का पर्याय है-


A) हिमवर्षा
B) हिम
C) हिमाद्रि
D) हिममानव

View Answer

Related Questions - 2


व्याल, उरग, पत्रग निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) भौंरा
B) हाथी
C) सियार
D) साँप

View Answer

Related Questions - 3


‘ कलश ’ का पर्याय है-


A) जल
B) कुम्भ
C) पात्र
D) उपस्कर

View Answer

Related Questions - 4


‘ स्थिर ’ शब्द का पर्याय है-


A) स्थिरता
B) निश्चलता
C) अडिग
D) दृढ़ता

View Answer

Related Questions - 5


‘ अतिथि ’ के लिए पर्यायवाची है-


A) अभ्यागत
B) मदन
C) मधुकर
D) नारायण

View Answer