Question :

कौन-सा शब्द अंधकार का पर्यायवाची है-


A) तम
B) अँधेरा
C) अमावस्या
D) तिमिर

Answer : C

Description :


अधिनस्थ द्वारा इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (C) माना गया है जो कि गलत है, क्योंकि इस प्रश्न में त्रुटि है। प्रश्न इक प्रकार होना चाहिए – कौन – सा शब्द अंधकार का पर्यायवाची नहीं है? अमावस्या ‘अंधकार’ का पर्यायवाची नहीं है। अन्य विकल्प तम, अँधेरा, तिमिर अंधकार के पर्यायवाची हैं।


Related Questions - 1


‘ प्रतारक ’ किसका पर्यायवाची है?


A) ठग का
B) टेक का
C) टीका का
D) डर का

View Answer

Related Questions - 2


‘ कामदेव ’ का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?


A) सरोज
B) उरोज
C) मनोज
D) पाथोज

View Answer

Related Questions - 3


‘ नैसर्गिक ’ का पर्यायवाची है-


A) सत्कृत
B) चमत्कृत
C) प्राकृतिक
D) चतुर्दिक

View Answer

Related Questions - 4


‘व्यवहार’ और ‘मत’ शब्दों के सही पर्याय हैं-


A) ‘आचार’ और ‘विचार’
B) ‘आचरण’ और ‘सिद्धान्त’
C) ‘विचार’ और ‘राय’
D) ‘बरताव’ और ‘निर्णय’

View Answer

Related Questions - 5


‘ शशक ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) चंद्रमा
B) शिशु
C) खरगोश
D) मृग

View Answer