Question :

‘जल’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) नीर
B) समीर
C) सलिल
D) अम्बु

Answer : B

Description :


समीर ‘जल’ का पर्यायवाची नहीं है, बल्कि यह हवा का पर्यायवाची है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

हवा – वायु, मारुत, वात, बयार।

जल – पानी, उदक, जीवन, पय, नीर, सलिल, अम्बु, अंभ, आब।


Related Questions - 1


‘ प्राची ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) प्राचीन
B) प्रकृत
C) पूर्व
D) प्रज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


‘ अतिथि ’ के लिए पर्यायवाची है-


A) अभ्यागत
B) मदन
C) मधुकर
D) नारायण

View Answer

Related Questions - 3


स्त्री का पर्यायवाची शब्द हॆ-


A) बालम
B) प्रियतम
C) वनिता
D) भरतार

View Answer

Related Questions - 4


‘ स्त्री ’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) तरुणी
B) प्रमदा
C) ललाम
D) ललना

View Answer

Related Questions - 5


‘ मीनाक्षी ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सुन्दरी
B) दुर्गा
C) मछली
D) लक्ष्मी

View Answer