Question :

‘जल’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) नीर
B) समीर
C) सलिल
D) अम्बु

Answer : B

Description :


समीर ‘जल’ का पर्यायवाची नहीं है, बल्कि यह हवा का पर्यायवाची है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

हवा – वायु, मारुत, वात, बयार।

जल – पानी, उदक, जीवन, पय, नीर, सलिल, अम्बु, अंभ, आब।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) प्रभाकर
B) विभाकर
C) दिनकर
D) दिनेश

View Answer

Related Questions - 2


‘ अतिथि ’ के लिए पर्यायवाची है-


A) अभ्यागत
B) मदन
C) मधुकर
D) नारायण

View Answer

Related Questions - 3


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer

Related Questions - 4


धूसर का पर्यायवाची होगा-


A) खनक
B) सदन
C) बेसर
D) गजवदन

View Answer

Related Questions - 5


‘मर्कट’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) पानी
B) पुत्र
C) बंदर
D) मित्र

View Answer