Question :

‘ शिक्षक ’ का पर्यायवाची है-


A) आचार्य
B) नाग
C) निशा
D) धन

Answer : A

Description :


‘शिक्षक’ का पर्यायवाची शब्द आचार्य है, इसके अन्य पर्याय – गुरु, अध्यापक, उपाध्याय।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

नाग – भुजंग, फणीश, व्याल, विषधर।

निशा – त्रियामा, क्षणदा, रैन, रजनी।

धन – दौलत, लक्ष्मी, अर्थ, सम्पदा।


Related Questions - 1


इनमें से एक ‘रसा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) रत्नगर्भा
B) अचला
C) धरित्री
D) तमिस्त्रा

View Answer

Related Questions - 2


‘ यमुना ’ का पर्यायवाची है-


A) कलिन्दी
B) भागीरथी
C) यामिनी
D) कालिन्दी

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा शब्द ‘ब्रह्मा’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) कमलासन
B) चतुरानन
C) चतुर्मुख
D) चतुर्भुज

View Answer

Related Questions - 4


आकाश में चंद्रमा चमक रहा है।

 

रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


A) व्योम
B) गगन
C) रसाल
D) नभ

View Answer

Related Questions - 5


‘आसमान’ का पयार्यवाची शब्द है?


A) अनल
B) पवन
C) गगन
D) सुमन

View Answer