Question :

दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

Answer : B

Description :


आयोग के अनुसार विकल्प (B) मान्य किया है, जो कि पताका का उपयोग देवी, देवताओं के प्रतीक के रुप में किया जाता है। यहाँ प्रश्नानुसार विकल्प (A) सही है क्योंकि ध्वज सम्मान एवं अभिवादन सूचक शब्द है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

झंडा – ध्वज, पताका, निशान, केतु।

विमान – वायुयान, नभयान, हवाई, जहाज।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘अनाथ’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) बेसहारा
B) यतीम
C) अनाड़ी
D) निराश्रित

View Answer

Related Questions - 2


‘ विडौजा ’ पर्यायवाची शब्द है-


A) ‘नक्षत्र’ का
B) ‘अप्सरा’ का
C) ‘इन्द्र’ का
D) ‘पत्थर’ का

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से एक ‘स्वर्ण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) हेम
B) हाटक
C) हिरण्या
D) कलधौत

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा शब्द ‘ब्रह्मा’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) कमलासन
B) चतुरानन
C) चतुर्मुख
D) चतुर्भुज

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से ‘हनुमान’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) रामभक्त
B) पवनसुत
C) बजरंगबली
D) कपीश्वर

View Answer