Question :

दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

Answer : B

Description :


आयोग के अनुसार विकल्प (B) मान्य किया है, जो कि पताका का उपयोग देवी, देवताओं के प्रतीक के रुप में किया जाता है। यहाँ प्रश्नानुसार विकल्प (A) सही है क्योंकि ध्वज सम्मान एवं अभिवादन सूचक शब्द है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

झंडा – ध्वज, पताका, निशान, केतु।

विमान – वायुयान, नभयान, हवाई, जहाज।


Related Questions - 1


महाश्वेता किसका पर्यायवाची है?


A) लक्ष्मी
B) सरस्वती
C) सरस्वती
D) सीता

View Answer

Related Questions - 2


‘आसमान’ का पयार्यवाची शब्द है?


A) अनल
B) पवन
C) गगन
D) सुमन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 4


'सुगंध' का पर्यायवाची शब्द है-


A) सौरभ
B) चंदन
C) केसर
D) इत्र

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विकल्पों में से एक शब्द ‘नदी’ का पर्यायवाची नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) सुषमा
B) शोभा
C) सुन्दरता
D) रमणी

View Answer