Question :

दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

Answer : B

Description :


आयोग के अनुसार विकल्प (B) मान्य किया है, जो कि पताका का उपयोग देवी, देवताओं के प्रतीक के रुप में किया जाता है। यहाँ प्रश्नानुसार विकल्प (A) सही है क्योंकि ध्वज सम्मान एवं अभिवादन सूचक शब्द है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

झंडा – ध्वज, पताका, निशान, केतु।

विमान – वायुयान, नभयान, हवाई, जहाज।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से ‘विचित्र’ का पर्यायवाची क्या होगा?


A) विरुद्ध
B) प्रतिकूल
C) विलक्षण
D) विपरीत

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पर्यायवाची शब्द होंगे-

 

पार्वती, पुत्र, पृथ्वी


A) शिवा, अवनि, आत्मजा
B) रुद्राणी, नंदन, अवनि
C) उमा, सुत, सुधा
D) सुमन, सुता, वसुधा

View Answer

Related Questions - 3


‘ स्थिर ’ शब्द का पर्याय है-


A) स्थिरता
B) निश्चलता
C) अडिग
D) दृढ़ता

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा विकल्प सजगता का पर्यायवाची नहीं है?


A) प्रमाद
B) सतर्कता
C) होशियारी
D) चौकन्नापन

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा शब्द ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची है?


A) राधा
B) रुक्मिणी
C) द्रोपदी
D) यशोदा

View Answer