Question :

दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

Answer : B

Description :


आयोग के अनुसार विकल्प (B) मान्य किया है, जो कि पताका का उपयोग देवी, देवताओं के प्रतीक के रुप में किया जाता है। यहाँ प्रश्नानुसार विकल्प (A) सही है क्योंकि ध्वज सम्मान एवं अभिवादन सूचक शब्द है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

झंडा – ध्वज, पताका, निशान, केतु।

विमान – वायुयान, नभयान, हवाई, जहाज।


Related Questions - 1


‘ अतिथि ’ के लिए पर्यायवाची है-


A) अभ्यागत
B) मदन
C) मधुकर
D) नारायण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से एक ‘स्वर्ण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) हेम
B) हाटक
C) हिरण्या
D) कलधौत

View Answer

Related Questions - 3


अनुपम का पर्यायवाची शब्द है।


A) स्वर्गीय
B) लौकिक
C) पार्थिव
D) अद्वितीय

View Answer

Related Questions - 4


गँदला, मैला, मलिन किस शब्द का पर्यायवाची हैं?


A) प्रलय
B) धवल
C) पंकिल
D) पामर

View Answer

Related Questions - 5


‘ दुर्गा ’ का पर्यायवाची है-


A) भारती
B) श्री
C) धात्री
D) ज्योत्स्ना

View Answer