Question :

दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

Answer : B

Description :


आयोग के अनुसार विकल्प (B) मान्य किया है, जो कि पताका का उपयोग देवी, देवताओं के प्रतीक के रुप में किया जाता है। यहाँ प्रश्नानुसार विकल्प (A) सही है क्योंकि ध्वज सम्मान एवं अभिवादन सूचक शब्द है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

झंडा – ध्वज, पताका, निशान, केतु।

विमान – वायुयान, नभयान, हवाई, जहाज।


Related Questions - 1


‘आसमान’ का पयार्यवाची शब्द है?


A) अनल
B) पवन
C) गगन
D) सुमन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द ‘शंकर’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) ललाटाक्ष
B) गंगाधर
C) त्रिलोचन
D) शशधर

View Answer

Related Questions - 3


‘व्यवहार’ और ‘मत’ शब्दों के सही पर्याय हैं-


A) ‘आचार’ और ‘विचार’
B) ‘आचरण’ और ‘सिद्धान्त’
C) ‘विचार’ और ‘राय’
D) ‘बरताव’ और ‘निर्णय’

View Answer

Related Questions - 4


‘अनाज’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) चाह
B) शस्य
C) सलिल
D) रुपा

View Answer

Related Questions - 5


‘ क्रोध ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) संताप
B) अमर्ष
C) वैमनस्य
D) भीति

View Answer