Question :

दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

Answer : B

Description :


आयोग के अनुसार विकल्प (B) मान्य किया है, जो कि पताका का उपयोग देवी, देवताओं के प्रतीक के रुप में किया जाता है। यहाँ प्रश्नानुसार विकल्प (A) सही है क्योंकि ध्वज सम्मान एवं अभिवादन सूचक शब्द है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

झंडा – ध्वज, पताका, निशान, केतु।

विमान – वायुयान, नभयान, हवाई, जहाज।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘समुद्र’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) पयोधि
B) जलद
C) जलधि
D) वारिधि

View Answer

Related Questions - 2


‘ जीभ ’ का पर्याय है-


A) वचन
B) रसना
C) ध्वनि
D) जीव

View Answer

Related Questions - 3


‘ पति ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) वल्लभ
B) कलत्र
C) दारा
D) भार्यां

View Answer

Related Questions - 4


‘ आँख ’ का पर्यायवाची है-


A) लोचन
B) पावक
C) वसन
D) प्रभा

View Answer

Related Questions - 5


व्याल, उरग, पत्रग निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) भौंरा
B) हाथी
C) सियार
D) साँप

View Answer