Question :

दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

Answer : B

Description :


आयोग के अनुसार विकल्प (B) मान्य किया है, जो कि पताका का उपयोग देवी, देवताओं के प्रतीक के रुप में किया जाता है। यहाँ प्रश्नानुसार विकल्प (A) सही है क्योंकि ध्वज सम्मान एवं अभिवादन सूचक शब्द है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

झंडा – ध्वज, पताका, निशान, केतु।

विमान – वायुयान, नभयान, हवाई, जहाज।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) सुधांशु
B) सुधाकर
C) कलाधर
D) सलिल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘तरक्की’ का पर्याय नहीं है?


A) विकास
B) वृद्धि
C) अपकर्ष
D) उन्नति

View Answer

Related Questions - 3


‘ स्थिर ’ शब्द का पर्याय है-


A) स्थिरता
B) निश्चलता
C) अडिग
D) दृढ़ता

View Answer

Related Questions - 4


‘ अलंकेश ’ पर्यायवाची शब्द है-


A) बादल का
B) कल्पवृक्ष का
C) कुबेर का
D) चपला का

View Answer

Related Questions - 5


‘ आनंद ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) हिमांशु
B) तुरग
C) प्रमोद
D) राजराज

View Answer