Question :

‘ यमुना ’ का पर्यायवाची है-


A) कलिन्दी
B) भागीरथी
C) यामिनी
D) कालिन्दी

Answer : D

Description :


‘यमुना’ का पर्यायवाची शब्द कालिन्दी है, इसके अन्य पर्याय – सूर्यतनया, तरणि, भानुजा, सूर्यसुता, तनूजा, अर्कजा।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

यामिनी – रैन, रात, रजनी, निशा।

भागीरथी – सुरसरि, देवसरि, जाह्रवी, त्रिपथगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द ‘शंकर’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) ललाटाक्ष
B) गंगाधर
C) त्रिलोचन
D) शशधर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विकल्पों में से एक शब्द ‘नदी’ का पर्यायवाची नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) सुषमा
B) शोभा
C) सुन्दरता
D) रमणी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

धेनु-


A) तनुजा
B) भद्रा
C) गिरिजा
D) शैलजा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से एक ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) निम्नगा
B) त्रिपथगा
C) कूलंकषा
D) कूलवती

View Answer

Related Questions - 5


‘ क्रोध ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) संताप
B) अमर्ष
C) वैमनस्य
D) भीति

View Answer