Question :

‘ यमुना ’ का पर्यायवाची है-


A) कलिन्दी
B) भागीरथी
C) यामिनी
D) कालिन्दी

Answer : D

Description :


‘यमुना’ का पर्यायवाची शब्द कालिन्दी है, इसके अन्य पर्याय – सूर्यतनया, तरणि, भानुजा, सूर्यसुता, तनूजा, अर्कजा।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

यामिनी – रैन, रात, रजनी, निशा।

भागीरथी – सुरसरि, देवसरि, जाह्रवी, त्रिपथगा।


Related Questions - 1


‘पवित्र’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) पवन
B) पावन
C) पवस
D) पयस

View Answer

Related Questions - 2


‘ मीनाक्षी ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सुन्दरी
B) दुर्गा
C) मछली
D) लक्ष्मी

View Answer

Related Questions - 3


‘हवा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) खमीर
B) चमन
C) बगीचा
D) समीर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

संरचना


A) सुधार
B) बनावट या गठन
C) उपचार
D) रचित

View Answer

Related Questions - 5


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer