Question :
A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर
Answer : B
पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-
A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर
Answer : B
Description :
घर, निकेतन, आयतन, निलय पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग में आते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
‘रतीश’ के अतिरिक्त शेष शब्द इन्द्र के पर्यायवाची हैं। रतीश का पर्यायवाची शब्द कामदेव है। ‘जाह्रवी’ के अतिरिक्त शेष यमुना के पर्यायवाची हैं। जाह्रवी का पर्यायवाची शब्द ‘गंगा’ है। ‘पाटक’ के अतिरिक्त शेष शब्द कपड़ा के पर्यायवाची शब्द हैं। पाटक शब्द का अर्थ भेदक होता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘समुद्र’ का पर्यायवाची नहीं है?
A) पयोधि
B) जलद
C) जलधि
D) वारिधि
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें।
ग्रीवा
A) पैर
B) कलाई
C) पृष्ठ
D) गरदन
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः
1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।
2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।
3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है