Question :

पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर

Answer : B

Description :


घर, निकेतन, आयतन, निलय पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग में आते हैं।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

‘रतीश’ के अतिरिक्त शेष शब्द इन्द्र के पर्यायवाची हैं। रतीश का पर्यायवाची शब्द कामदेव है। ‘जाह्रवी’ के अतिरिक्त शेष यमुना के पर्यायवाची हैं। जाह्रवी का पर्यायवाची शब्द ‘गंगा’ है। ‘पाटक’ के अतिरिक्त शेष शब्द कपड़ा के पर्यायवाची शब्द हैं। पाटक शब्द का अर्थ भेदक होता है।


Related Questions - 1


नलिनी, कैरव, चंद्रप्रिया, किसके पर्यायवाची शब्द है?


A) कौमुदी
B) सौदामिनी
C) कुमुदनी
D) कुमुदकला

View Answer

Related Questions - 2


‘ जंगल ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) प्रमोद
B) विश्रान्ति
C) कान्तार
D) दिव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पर्यायवाची शब्द होंगे-

 

पार्वती, पुत्र, पृथ्वी


A) शिवा, अवनि, आत्मजा
B) रुद्राणी, नंदन, अवनि
C) उमा, सुत, सुधा
D) सुमन, सुता, वसुधा

View Answer

Related Questions - 4


तलवार शब्द का पर्याय नहीं है-


A) खड्ग
B) असि
C) करवाल
D) कुठार

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा शब्द ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची है?


A) राधा
B) रुक्मिणी
C) द्रोपदी
D) यशोदा

View Answer