Question :

पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर

Answer : B

Description :


घर, निकेतन, आयतन, निलय पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग में आते हैं।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

‘रतीश’ के अतिरिक्त शेष शब्द इन्द्र के पर्यायवाची हैं। रतीश का पर्यायवाची शब्द कामदेव है। ‘जाह्रवी’ के अतिरिक्त शेष यमुना के पर्यायवाची हैं। जाह्रवी का पर्यायवाची शब्द ‘गंगा’ है। ‘पाटक’ के अतिरिक्त शेष शब्द कपड़ा के पर्यायवाची शब्द हैं। पाटक शब्द का अर्थ भेदक होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) सुधांशु
B) सुधाकर
C) कलाधर
D) सलिल

View Answer

Related Questions - 2


'सुगंध' का पर्यायवाची शब्द है-


A) सौरभ
B) चंदन
C) केसर
D) इत्र

View Answer

Related Questions - 3


‘ सुन्दर ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) रुचिर
B) कांता
C) हिरण्य
D) केशी

View Answer

Related Questions - 4


‘ शशक ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) चंद्रमा
B) शिशु
C) खरगोश
D) मृग

View Answer

Related Questions - 5


‘ समूह ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) वागीश
B) वारीश
C) वृन्द
D) चारु

View Answer