Question :

पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर

Answer : B

Description :


घर, निकेतन, आयतन, निलय पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग में आते हैं।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

‘रतीश’ के अतिरिक्त शेष शब्द इन्द्र के पर्यायवाची हैं। रतीश का पर्यायवाची शब्द कामदेव है। ‘जाह्रवी’ के अतिरिक्त शेष यमुना के पर्यायवाची हैं। जाह्रवी का पर्यायवाची शब्द ‘गंगा’ है। ‘पाटक’ के अतिरिक्त शेष शब्द कपड़ा के पर्यायवाची शब्द हैं। पाटक शब्द का अर्थ भेदक होता है।


Related Questions - 1


इनमें से एक ‘रसा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) रत्नगर्भा
B) अचला
C) धरित्री
D) तमिस्त्रा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘समुद्र’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) पयोधि
B) जलद
C) जलधि
D) वारिधि

View Answer

Related Questions - 3


‘ प्रतारक ’ किसका पर्यायवाची है?


A) ठग का
B) टेक का
C) टीका का
D) डर का

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से एक शब्द ‘मछली’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) मत्स्य
B) मीन
C) शफरी
D) जलोदरी

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द अंधकार का पर्यायवाची है-


A) तम
B) अँधेरा
C) अमावस्या
D) तिमिर

View Answer