Question :

पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर

Answer : B

Description :


घर, निकेतन, आयतन, निलय पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग में आते हैं।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

‘रतीश’ के अतिरिक्त शेष शब्द इन्द्र के पर्यायवाची हैं। रतीश का पर्यायवाची शब्द कामदेव है। ‘जाह्रवी’ के अतिरिक्त शेष यमुना के पर्यायवाची हैं। जाह्रवी का पर्यायवाची शब्द ‘गंगा’ है। ‘पाटक’ के अतिरिक्त शेष शब्द कपड़ा के पर्यायवाची शब्द हैं। पाटक शब्द का अर्थ भेदक होता है।


Related Questions - 1


सुधी, मनीषी, बुध निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) पंडित
B) धनी
C) पति
D) गुरु

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए :

 

जनमत


A) इनमे से कोई नहीं
B) अपनामत
C) लोकमत
D) गुप्तमत

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 4


‘अनाज’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) चाह
B) शस्य
C) सलिल
D) रुपा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित शब्दों में से एक शब्द ‘माता’ का पर्यायवाची नहीं है। वह है-


A) अम्ब
B) अम्बु
C) अम्बा
D) जननी

View Answer