Question :
A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर
Answer : B
पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-
A) इन्द्र, रतीश, सहास्त्रक्ष, मघवा
B) घर, निकेतन, आयतन, निलय
C) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
D) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर
Answer : B
Description :
घर, निकेतन, आयतन, निलय पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग में आते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
‘रतीश’ के अतिरिक्त शेष शब्द इन्द्र के पर्यायवाची हैं। रतीश का पर्यायवाची शब्द कामदेव है। ‘जाह्रवी’ के अतिरिक्त शेष यमुना के पर्यायवाची हैं। जाह्रवी का पर्यायवाची शब्द ‘गंगा’ है। ‘पाटक’ के अतिरिक्त शेष शब्द कपड़ा के पर्यायवाची शब्द हैं। पाटक शब्द का अर्थ भेदक होता है।
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें।
ग्रीवा
A) पैर
B) कलाई
C) पृष्ठ
D) गरदन
Related Questions - 2
निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए :
मिथ्या
A) इनमें से कोई नहीं
B) काल्पनिक
C) सच्चा
D) झूठा
Related Questions - 3
‘ विडौजा ’ पर्यायवाची शब्द है-
A) ‘नक्षत्र’ का
B) ‘अप्सरा’ का
C) ‘इन्द्र’ का
D) ‘पत्थर’ का
Related Questions - 5
निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।
धेनु-
A) तनुजा
B) भद्रा
C) गिरिजा
D) शैलजा