Question :

‘धरती’ का पर्यायवाची शब्द है


A) भूधर
B) भुजंग
C) भवानी
D) भूमि

Answer : D

Description :


‘धरती’ का पर्यायवाची शब्द भूमि है, इसके अन्य पर्याय – वसुधा, इला, मेदिनी, वसुन्धरा, अवनी, अचला।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

भवानी – चण्डिका, सिंहवाहिनी, कालिका, कल्याणी।

भुजंग – ब्याल, फणी, पत्रग, द्विजि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक शब्द ‘आम’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) अतिसौरभ
B) सहुकार
C) अंबु
D) रसाल

View Answer

Related Questions - 2


‘ सुन्दर ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) रुचिर
B) कांता
C) हिरण्य
D) केशी

View Answer

Related Questions - 3


‘ बिजली ’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


A) वितुंडा
B) दामिनी
C) चंचला
D) तड़ित

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस शब्द के पर्यायवाची गलत हैं?


A) कमल – जलज, पंकज, सरोज
B) पुष्प – कुसुम, फूल, सुमन
C) सरस्वती – गिरा, भारती, वाणी
D) सूर्य – दिवस, याम, वासर

View Answer

Related Questions - 5


‘ राजीव ’ शब्द का पर्याय है-


A) तामरस
B) पारद
C) रसाल
D) कुमुद

View Answer