Question :

‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द  है-


A) विधु
B) अंशु
C) प्रभा
D) मयूख

Answer : A

Description :


‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द विधु है, इसके अन्य पर्याय – शशि, शशांक, महाताब, मृगलांछन, क्षपाकर, सुधाकर, मयंक।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अंशु- किरण, मयूख, मरीचि, रश्मि।

प्रभा – आभा, प्रकाश, चमक, दीप्ति।


Related Questions - 1


भोर, विहान, निशांत निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) दिन
B) शाम
C) प्रभात
D) संध्या

View Answer

Related Questions - 2


‘ आनंद ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) हिमांशु
B) तुरग
C) प्रमोद
D) राजराज

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पर्यायवाची शब्द होंगे-

 

पार्वती, पुत्र, पृथ्वी


A) शिवा, अवनि, आत्मजा
B) रुद्राणी, नंदन, अवनि
C) उमा, सुत, सुधा
D) सुमन, सुता, वसुधा

View Answer

Related Questions - 4


भौंरा का पर्यायवाची है-


A) शिलीमुख
B) सारंग
C) घोटक
D) सारस्वत

View Answer

Related Questions - 5


‘ मार ’ शब्द पर्यायवाची है-


A) ‘जादू’ का
B) ‘स्वर्ण’ का
C) ‘अधम’ का
D) ‘अनंग’ का

View Answer