Question :

‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द  है-


A) विधु
B) अंशु
C) प्रभा
D) मयूख

Answer : A

Description :


‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द विधु है, इसके अन्य पर्याय – शशि, शशांक, महाताब, मृगलांछन, क्षपाकर, सुधाकर, मयंक।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अंशु- किरण, मयूख, मरीचि, रश्मि।

प्रभा – आभा, प्रकाश, चमक, दीप्ति।


Related Questions - 1


‘एषा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) इच्छा
B) प्यार
C) लोभ
D) लालच

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित शब्दों में से एक शब्द ‘माता’ का पर्यायवाची नहीं है। वह है-


A) अम्ब
B) अम्बु
C) अम्बा
D) जननी

View Answer

Related Questions - 3


धूसर का पर्यायवाची होगा-


A) खनक
B) सदन
C) बेसर
D) गजवदन

View Answer

Related Questions - 4


‘फूल’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) मुकुल
B) निकुंज
C) तुषार
D) प्रसून

View Answer

Related Questions - 5


‘ सर्प ’ निम्नलिखित पर्यायवाची शब्दों से संबंधित नहीं है-


A) उरग
B) पत्रग
C) वृंद
D) अहि

View Answer