Question :

‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द  है-


A) विधु
B) अंशु
C) प्रभा
D) मयूख

Answer : A

Description :


‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द विधु है, इसके अन्य पर्याय – शशि, शशांक, महाताब, मृगलांछन, क्षपाकर, सुधाकर, मयंक।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अंशु- किरण, मयूख, मरीचि, रश्मि।

प्रभा – आभा, प्रकाश, चमक, दीप्ति।


Related Questions - 1


कौन-सा शब्द ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) शलभ
B) चंचरीक
C) शिलीमुख
D) मिलिन्द

View Answer

Related Questions - 2


‘धरती’ का पर्यायवाची शब्द है


A) भूधर
B) भुजंग
C) भवानी
D) भूमि

View Answer

Related Questions - 3


पर्यायवाची की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) आकाश - पुष्कर
B) कमल - तामरस
C) यमुना - जाह्रवी
D) कामदेव - मनोभव

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 5


'सुगंध' का पर्यायवाची शब्द है-


A) सौरभ
B) चंदन
C) केसर
D) इत्र

View Answer