Question :

निम्नलिखित शब्दों में से ‘हनुमान’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) रामभक्त
B) पवनसुत
C) बजरंगबली
D) कपीश्वर

Answer : A

Description :


‘हनुमान’ का पर्यायवाची शब्द रामभक्त नहीं है, बल्कि हनुमान के पर्याय – महावीर, पवनसुत, बजरंगबली, कपीश्वर, मारुतिनंदन।


Related Questions - 1


‘पत्थर’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) पाहन
B) उपल
C) पाषाण
D) उरग

View Answer

Related Questions - 2


‘ विडौजा ’ पर्यायवाची शब्द है-


A) ‘नक्षत्र’ का
B) ‘अप्सरा’ का
C) ‘इन्द्र’ का
D) ‘पत्थर’ का

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 4


‘ जीभ ’ का पर्याय है-


A) वचन
B) रसना
C) ध्वनि
D) जीव

View Answer

Related Questions - 5


‘ राजीव ’ शब्द का पर्याय है-


A) तामरस
B) पारद
C) रसाल
D) कुमुद

View Answer